शारीरिक शिक्षा विभाग
Name: Mrs. Meera Yadav
|
मानसिक विकास के साथ-साथ छात्र/छात्राओं के शारीरिक शक्ति एवं क्षमताओं का समुचित विकास भी अत्यावश्यक होता है। स्वस्थ एवं पुष्ट शरीर में ही स्वस्थ एवं पुष्ट मस्तिक का निवास होता है। क्रीड़ा के द्वारा परस्पर मेल-जोल, सहयोग, भ्रातृत्व प्रेम एवं स्पर्धाओं को स्वीकार करने की भावना विकसित होती है। क्रीड़ा के महत्व को स्वीकार करते हुए महाविद्यालय में क्रीड़ा परिषद का गठन किया गया है, जो सत्र पर्यन्त क्रीड़ा सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रमों को सम्पन्न कराती है। महाविद्यालय में हाकी, क्रिकेट, फुटबाल बालीबाल, कबड्डी, बैडमिण्टन, टेबुल टेनिस तथा कैरम इत्यादि खेलों से सम्बन्धित सुविधाएं उपलब्ध हैं। महाविद्यालय का विशाल परिसर तथा विभिन्न क्रीड़ाओं के मैदान खेल-कूद के लिए बहुत उपयोगी हैं। महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें 100मी., 200मी., 400मी., 800मी., 1500मी., 5000मी., 1000मी. की दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, त्रिकूद, चक्र-प्रक्षेप रिेले रेस, हैमर थ्रो तथा पोलवाल्ट इल्यादि प्रतियोगिता में सम्पन्न होती है, जिसमें अपने-अपने वर्ग की प्रतियोगिताओ,ं छात्र/छात्राएं भाग लेते हैं। स्थान प्राप्त प्रतियोगी को पुरस्कृत किया जाता है। चैम्पियन छात्र/छात्रा को वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाता है।